1 0
Read Time:4 Minute, 41 Second

मासिक शिवरात्रि:Maasik Shivaraatri

हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि भगवान शिव जी और माता पार्वती जी के मिलन का दिन माना गया है, और प्रत्येक माह की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर वैरागी शिव जी ने वैराग्य छोड़कर माता पार्वती से विवाह किया था। और गृहस्थ जीवन में प्रवेश किये थे । हर के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. साल 2023 में अधिक मास भी लग रहा है ऐसे में 12 की बजाय 13 मासिक शिवरात्रि व्रत रखे जायेंगे। मासिक शिवरात्रि व्रत साल मे 12/13 बार आने वाला मासिक व्रत का त्यौहार है। अतः इस व्रत को त्रयोदशी भी कहा जाता है। जोकि अमावस्या से पहिले कृष्णपक्ष की त्रियोदशी के दिन आता है। मासिक शिवरात्रियों में से दो सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं, फाल्गुन त्रियोदशी महा शिवरात्रि के नाम से प्रसिद्ध है और दूसरी सावन शिवरात्रि के नाम से जानी जाती है।आइए जानते हैं साल में कौन-कौन से मासिक शिवरात्रि होते है।

  • माघ मासिक शिवरात्रि (Maagh Maasik Shivaraatri): माघ मासिक शिवरात्रि व्रत जनवरी में आता है।
  • महाशिवरात्रि(Mahashivratri):फाल्गुन शिवरात्रि  फरवरी माह में आता है।
  • चैत्र मासिक शिवरात्रि(Chaitr Maasik Shivaraatri): चैत्र मासिक शिवरात्रि मार्च माह में आता है
  • वैशाख मासिक शिवरात्रि(Vaishaakh Maasik Shivaraatri):वैशाख मासिक शिवरात्रि अप्रैल माह में आता है।
  • ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि(Jyeshth Maasik Shivaraatri): ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि मई माह में आता है।
  • आषाढ़ मासिक शिवरात्रि(Aashaadh Maasik Shivaraatri):आषाढ़ मासिक शिवरात्रि जून माह में आता है।
  • सावन मासिक शिवरात्रि(Saavan Maasik Shivaraatri):सावन मासिक शिवरात्रि जुलाई माह में आता है।
  • अधिक माह, मासिक शिवरात्र(Adhik Maah, Maasik Mhivaraatr): अधिक माह, मासिक शिवरात्र अगस्त माह में आता है।
  • भाद्रपद मासिक शिवरात्रि(Bhaadrapad Maasik Shivaraatri): भाद्रपद मासिक शिवरात्रि सितम्बर माह में आता है।
  • अश्विन मासिक शिवरात्रि(Ashvin Maasik Shivaraatri): अश्विन मासिक शिवरात्रि अक्टूबर माह में आता है।
  • कार्तिक मासिक शिवरात्रि(Kaartik Maasik Shivaraatri): अश्विन मासिक शिवरात्रि नवम्बर माह में आता है।
  • मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि(Maargasheersh Maasik Shivaraatri): मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि दिसम्बर माह में आता है।

मासिक शिवरात्रि का महत्व:Maasik Shivaraatri Ka Mahatv

कहा जाता है कि शिव पुराण के अनुसार मासिक शिवरात्रि का व्रत भक्त को हर कष्टों से बचाता है। इस व्रत के प्रभाव से असंभव कार्य भी पूरे हो जाते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता लक्ष्मी, देवी सरस्वती, माता पार्वती, रति देवी ने भी मासिक शिवरात्रि व्रत किया था। मासिक शिवरात्रि के दिन मध्य रात्रि यानी निशिता काल में शिव जी की पूजा प्रबल होती है। रात्रि के प्रहर में की गई पूजा भक्त को दोगुना लाभ पहुंचात है।कहा जाता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत सुख, शांति और विवाहिता को अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान प्रदान करता है। वहीं कुंवारी कन्याएं इस दिन सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए व्रत करती हैं।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Kamika Ekadashi 2023 कामिका एकादशी 2023 Previous post Kamika Ekadashi 2023: कामिका एकादशी 2023
Kark Sankranti Next post Kark Sankranti 2023: कर्क संक्रांति 2023

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close