कामिका एकादशी जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व:kaamika Ekaadashee Jaanen Shubh Muhoort, Pooja Vidhi Aur Mahatv
कामिका एकादशी:kaamika Ekaadashee
हमारे हिन्दू धर्म के सावन महीने में आने वाली एकादशी का बहुत महत्व है। सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है। सावन की एकादशी को कामिका एकादशी के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है। यह हिंदुओं का एक शुभ उपवास दिवस है। इस वर्ष कामिका एकादशी 13 जुलाई 2023 को मनाई जाएगी।
कामिका एकादशी क्यों मनाते हैं ?:kaamika ekaadashee kyon manaate hain?
हमारे हिंदू धर्म में कामिका एकादशी भगवान विष्णु, समर्पित है और उनके संरक्षक के सम्मान में मनाई जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से सारे पाप धुल जाते हैं, आत्मा शुद्ध हो जाती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। भक्त मंदिरों में जाकर , भजन और मंत्रों का पाठ करते है। और अपनी भक्ति व्यक्त करने और परमात्मा से आशीर्वाद लेने के लिए धर्मार्थ कार्य करना शामिल है।
कामिका एकादशी शुभ-मुहूर्त:Kaamika Ekaadashee Shubh-Muhoort
कामिका एकादशी तिथि तिथि का आरंभ:12 जुलाई 2023 दिन बुधवार, शाम बजकर 29 मिनट से शुरू
कामिका एकादशी तिथि तिथि का समापन 13 जुलाई दिन गुरुवार 2023, शाम 7 बजकर 30 मिनट तक
कामिका एकादशी की पारण तिथि (व्रत तोड़ना) 14 जुलाई 2023, प्रातः 07:29 से 09:30 तक
कामिका एकादशी व्रत विधि :Kaamika Ekaadashee Vrat Vidhi
कामिका एकादशी के दिन, भक्त सुबह जल्दी स्नान करते हैं और उसके बाद भगवान विष्णु जी प्रार्थना करते हैं। भगवान विष्णु जी पंचामृत को चढ़ाया जाता है और रंग-बिरंगे फूल, तुलसी के पत्ते, फल, दूध और तिल से पूजा की जाती है। कामिका एकादशी के दिन किसी ब्राह्मण को भोजन कराने और कुछ धन, दीप और वस्त्र दान करने का अत्यधिक महत्व है।और कामिका एकादशी की रात को जागरण करते हैं और भजन गा कर अपना समय व्यतीत करते हैं।कामिका एकादशी के अगले दिन द्वादशी को भक्त अपना उपवास तोड़ते हैं।भगवान विष्णु जी की पूजा करने वाले भक्तों को समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। कामिका एकादशी पर, हिंदू तीर्थस्थलों पर भी जाते हैं और गंगा, गोदावरी, यमुना, कृष्णा और कावेरी जैसे विभिन्न तीर्थों में स्नान करते हैं।